बेखौफ ठग- OLX पर 99 हजार 700 रूपये की ठगी, चोरों ने 2 घरों को बनाया
ग्वालियर. एक ऑटोमाबाइल शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी के साथ 99 हजार 700 रूपये की ठगी हुई है। शोरूम के संचालक ने OLX पर कुछ सामान बेचने के लिये डाला था। पहले ठग ने मालिक को सामान खरीदने और रूपये खाते में डालने के लिये फोन किया और मालिक ने कर्मचारी का नम्बर दे दिया। कर्मचारी ने जब उसे ग्राहक समझकर बात की तो उसने रूपये देने की जगह 99,700 रूपये अपने बैंक खाते में ही ट्रांसफर करा लिये और ठग स्वयं को सेना का अधिकारी बता रहा था। इस मामले की शिकायत कर्मचारी ने क्राइम ब्रांच थाने में की है।
क्या है मामला
पड़ाव क्षेत्र के रहने वाले रामेश्वर सिंह ऑटोमोबाइल शोरूम में काम करते हैं। शोरूम संचालक को कुछ सामान बेचना था, इसलिए उसने olx पर सामान बेचने के लिए पोस्ट की थी। संचालक के मोबाइल पर ग्राहक बनकर एक युवक ने कॉल किया, जो खुद को सेना का अफसर बता रहा था। उसने सामान खरीदने की बात कही। शोरूम संचालक ने रामेश्वर को उसका नंबर दिया और अपने पे.वॉलेट में सामान देने के एवज में रुपए ट्रांसफर कराने की बात कही। कर्मचारी ने उससे फोन पर बात की। ठग ने कर्मचारी से कहा कि पहले 100 रुपए उसे ट्रांसफर करने होंगे, इसके बाद वह पैसे ट्रांसफर कर पाएगा। क्योंकि उसके पे.वॉलेट की जानकारी अपने पास रखनी होगी। कर्मचारी झांसे में आ गया और उसने रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह ठग ने 99700 रुपए ट्रांसफर करा लिए। फिर फोन उठाना बंद कर दिया। ठगे गए कर्मचारी ने शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता से शिकायत की।
बहोड़ापुर स्थित चौबीस बीघा कॉलोनी की रहने वालीं गीता माथुर के घर में बीती रात चोर घुस गए। चोर उनके घर में रखे 9 तोला सोनाए 250 ग्राम चांदी के गहने व 50 हजार रुपए ले गए। चोरी गए गहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। चोरों ने गीता के आसपास रहने वाले दो अन्य घरों के भी ताले तोड़ेए जिनमें एक घर से 50 हजार रुपए चोरी हो गए। बहोड़ापुर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
24 घंटे में 7 चोरी
बहोड़ापुर स्थित 24 बीघा कॉलोनी निवासी गीता माथुर के घर में बीती रात को चोर घुस गये और चोर उनके घर में रखे 9 तोला सोना, 250 ग्राम चांदी के गहने व 50 हजार रूपये ले गये है। चोरी गयी ज्वेलरी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये बतायी गयी है। चोरों ने आसपास रहने वाले 2 अन्य घरों को भी निशाना बनाया। जिनमें एकघर से 50 हजार रूपाये चोरी हो गये। बहोड़ापुर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

