LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मुजफ्फजर नगर फैक्ट्री में बायलर फटा 5 की मौत

कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत; 6 घायलमुजफ्फरनगर. बिहार के मुजफ्फर नगर का इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की सुबह एक जोरदार विस्फोट से थर्रा उठा। यह विस्फोट नूडल्स और नमकीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ है। धमाके की वजह बॉयलर का अचानक फट जाना था। पुलिस के अनुसार बॉयलर फटने से 5 लोग की मौत खबर आ रही है।

5 की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल

एक स्नैक्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल है। जानकारी के अनुसार ये घटना बेला इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री की है। आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों के के भी घायल होने की सूचना है।   मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद है।
रविवार की सुबह -सुबह मुजफ्फजर नगर का बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज टू एक जोरदार धमाके से कांप उठा। यह धमाका वहीं पर नूडल्स औरा नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि काम के दौरान ही अचानक जोरदार आवाज के साथ फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। इस बीच वहां काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गये।

नूडल्स फैक्टरी पूरी तरह से तबाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ है वहां नूडल्स बनाया जाता था. ब्लास्ट में नूडल्स फैक्टरी पूरी तरह से तबाह हो गई है।  ब्लास्ट की वजह से आस पास की कई और फैक्टरी को भी नुकसान पहुंचा है।  मुजफ्फरपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *