LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

चपरासी, माली बनने के लिये MA, B.Ed पास लाइन में, इंटरव्यू के लिये 15 पदों के लिये 11 बेरोजगार युवा पहुंचे

ग्वालियर. जिला न्यायालय ग्वालियर में 15 पदों की भर्ती के लिये 11082 संख्या में लोग पहुंचे और हंगामा हुआ तो पुलिस को बुलाना पड़ा। आपको बता दें कि चर्तुथ श्रेणी के माली, प्यून, वॉचमैन,े ड्रायवर के इंटरव्यू शनिवार और रविवार को लिये जायेंगे। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं और 10वीं होनी चाहिये। लेकिन लाइन में BA, MA, B.Sc, M.Sc, B.Com, B.Ed और M.Ed पास उम्मीदवार की योग्यता रखने उम्मीदवार लाइन में लगे। यह भर्तियां कलेक्टर गाइडलाइन पर की जा रही है।
इस भर्ती परीक्षाा में सुबह से ही जिला न्यायालय की जाने वाली सड़के और गलियां उम्मीदवारों से भर गयी। चर्तुथ श्रेणी के इन पदों के लिये अपना भाग्य अजमाने मध्यप्रदेश के अलावा यूपी के शहरों से भी युवा बेरोजगार आये हुए हे।। महज 15 पदों के लिये उमड़ी युवाओं की इस भीड़ से साफ हो जाता है कि मप्र में बेरोजगारी बहुत है।

जिला कोर्ट में नौकरी के लिए पहुंचे युवा बेरोजगारों को संभालने के लिए पुलिस तैनात करना पड़ा।
राज्य सरकार नहीं निकाल रही भर्तिया
हर महीने के अंत में मध्यप्रदेश में हजारों कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं लेकिन राज्य सरकारों के कानों पर जू रेंग रही है। रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पदों को समाप्त कर रही है। अगर इन पदों पर भतियां निकाली जाती तो प्रदेश में बेरोजगारी नहीं बढ़ती। बल्कि सरकारी विभागों में ठेकेदारों के माध्यम से बेरोजगारों युवकों आउटसोर्स के माध्यम से रखकर काम करवाया जाता है।

कोर्ट से चौराहा तक बेरोजगारों की लाइन
इंटरव्यू देने पहुंचे बेरोजगारों की संख्या इतनी हो गई कि काेर्ट परिसर में बैठाने के बाद भी कई युवा बाहर रह गए। उनकी चार लाइनें लगाई, जो कुछ ही देर बाद भीड़ में बदल गई। कोर्ट के गेट से इंदरगंज चौराहे तक युवा ही युवा दिखाई पड़ रहे थे। जिन्हें संभालने के लिए कई बार पुलिस को सख्ती करनी पड़ी।

कलेक्टर गाइडलाइन पर रखे जाने हैं कर्मचारी
इन 15 पदों के लिए भर्ती कलेक्टर गाइडलाइन पर होनी है। अभी कलेक्ट्रेट गाइडलाइन में अलग-अलग पदों के लिए 6500 से 12500 रुपए मासिक वेतन दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *