EntertainmentLatestNewsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

एक्ट्रेस भूमि पेडनकर का कातिलाना अन्दाज, तस्वीरें देखकर फिदा हुए फैंस

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर   (Bhumi Pednekar)  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आये दिन फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती है और हाल ही में उन्होंने बोल्ड अवतार में अपनी ताजा पिक्चरें शेयर की है। जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

हेवी जूलरी में ढा रहीं कहर

इन तस्वीरों में भूमि बेहद बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल अन्दाज में दिखाई दे रही है। वह गोल्डन मोनोकनी और श्रग पहने हुए हैं। जो उन पर काफी सूट कर रहा है।

जमकर मिल लाइक्स और शेयर

भारी ज्वेलरी और इयर रिंग्स के साथ भूमि  (Bhumi Pednekar) ने इस लुक को कॉम्पलिमेंट किया है। खुले बालों में वह हुस्न के जलवे विखेर रही है।

ट्रांसफॉर्मेशन क्वीन हैं भूमि

कियारा आडवाणी सहित तमाम दिग्गज अभिनेत्रियों ने भूमि की फोटो को लाइक और शेयर किया है। कुछ ही घंटों में फोटोज पर बेहिसाब लाइक आ गये हैं।

'बधाई दो' में जल्द आएंगी नजर

फिजीक की बात करें तो भूमि पेडनेकर  (Bhumi Pednekar)  ने फिल्मों के लिये कई बार स्वयं को ट्रांसफॉर्म किया हे। ‘‘दम लगा के हईशा के लिये उन्होंने अपना वजन काफी अधिक बढ़ा लिया था।

तेजी से बढ़ा करियर का ग्राफ

वर्ष 2015 में दम लगा के हईशा के साथ अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली भूमि  (Bhumi Pednekar)  के केरियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। उन्होंने फिल्मों का चुनाव बहुत सोच समझ कर किया है।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

आने वाले वक्त में उनकी कई फिल्में रिलीज होनी हैं जिनका फैंस को इंतजार है. इनमें ‘मिस्टर लेले’ (Mr Lele), ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan), ‘भीड़’ (Bheed) और ‘भक्षक’ (Bhakshak) जैसी फिल्में शुमार हैं.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email