LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी बने जीवाजी क्लब के मानद सदस्य

ग्वालियर जीवाजीक्लब ग्वालियर के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरुण गोयल जीवाजीक्लब कार्यकारिणी समिति के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी के ग्वालियर स्थित निवास पर जीवाजीक्लब की ओर से उनका सम्मान किया गया। मानसेवी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के गौरव सुप्रीम कोर्ट जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी को जीवाजी क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की। उच्चत्तम न्यायालय के न्यायमूर्ति जितेंद्र माहेश्वरी ने जीवाजी क्लब द्वारा जनसेवा कार्य के अन्तर्गत कोविडकाल में जीवाजीक्लब द्वारा 1,11,000 निशुल्क भोजन पैकेट का वितरण व कोविड वैक्सीनशन का टीकाकरण जीवाजी क्लब द्वारा शासन के साथ मिलकर कराया जा रहा है जिस पर माननीय न्यायमूर्ति ने संतोष प्रकट किया।

इस मौके पर जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम, मानसेवी सचिव तरूण गोयल के साथ कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार कुकरेजा, पूर्व सचिव राजेन्द्र सेठ, अशोक गोयल, डॉ राजेश गुप्ता, विजय चांडक, राजीव चड्ढा एवं जीवाजीक्लब कार्यकारिणी समिति से आयुष लड्डा, जितेंद्र जाजू, सिद्धार्थ जैन, गोरिशंकर मित्तल, संदीप गुप्ता, हरीश भोजवानी, नितिन बंसल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *