दहशत में तहसीलदार-दुकान खाली कराने पहुंचा जिला प्रशासन को दुकानदार ने स्वयं मारे चाकू, बाजार में फैली सनसनी
ग्वालियर. ओल्ड हाईकोर्ट स्थित एक दुकान पर सुबह बखेड़ा खड़ा हो गया। जब एक दुकानदार ने स्वयं को चाकू मार लिये और अपना गला काटने का प्रयास भी किया। दुकानदार की हालत देख उन लोगों के हाथ-पांव फूल गये जो दुकान को खाली करवाने के लिये पहुंचे थे। दुकानदार को घायल अवस्था में बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक ही बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला
ओल्ड हाईकोर्ट पर तहसीलदार पूजा मावई के नेतृत्व में एक टीम आज रविवार की दोपहर गोयल कार्ड की दुकान खाली करवाने पहुंची थी। यह दुकान को नवीन गोयल संचालित करते हैं और इस पर मालिकाना हक अनूप मित्तल का है। आज जैसे ही पुलिस के साथ प्रशासनिक अमले ने गोयल कार्ड पर कदम रखा, माहौल गरमा गया। टीम का कहना था कि आप कोर्ट में केस हार चुके हैं। अब आपके पास 10 मिनट का समय हैं। फटाफट दुकान खाली कर दीजिये। नवीन गोयल को इस पर आपत्ति थी। उसका कहना था कि उसके भाई को आ जाने दीजिये। उनसे बात करने के बाद ही मैं कोई कदम उठा पाऊंगा पर तहसीलदार उसे 10 मिनट से 11 मिनट देने के लिये तैयार नहीं थी। मामले ने जब अधिक ही तूल पकड़ लिया तो दुकान में रखा कागज काटने वाले चाकू को नवीन ने उठाया ओर अपने पेट में दनादज वार करना शुरू कर दिया। उसने अपना गला भी काटना चाहा पर लोगों ने पुलिस की सहायता से उसे काबू में कर लिया।
बाजार में फैली सनसनी
रविवार के दिन दुकान खाली करवाने पहुंची प्रशासनिक टीम के हाथ-पांव घटना को देख फूल गये। तहसीलदार पूजा मावई को पसीना आने लगा और पुलिस का अमला नवीन गोयल को हाथों हाथ उठाकर अस्पताल लेकर भागे। वहीं अस्पताल सूत्रों ने बताया कि नवीन का काफी खून निकल गया है। उसकी हालत अभी तो नाजुक बनी हुई है। वहीं, लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि जब एसडीएम कोर्ट से अनूप मित्तल के पक्ष में फैसला आया है तो ऐसी कौन सी खास बात थी कि प्रशासन लाव लश्कर लेकर नवीन की दुकान पर चढ़ाई करने के लिये पहुंच गया और उसे दुकान से बाहर कर शटर पर ताला ठोकना चाहती थी?

