किले का बाकी हिस्सा फसाड़ लाईटिंग से जगमगायेगा, आईएसबीटी प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़ेगा, प्लेनेटोरियम भी जल्द शुरू होगा
ग्वालियर. स्मार्टसिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की 6 माह बाद बोर्ड मीटिंग गुरूवार को मोतीमहल स्थित कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर पर हुई। बैठक के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक मुद्दों पर चर्चा की गयी। हजीरा थाना के पास बनने वाले अंर्तराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) की टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने समेत प्रोजेक्टर की जानकारी बोर्ड के चैयरमेन से लेकर सदस्यों को बताई गयी।
किले पर फसाड़ लाईटिंग का काम पूरा हो चुका है लेकिन कुछ हिस्से की खूबसूरती रात के अंधेर में दब रही है। यह तय किया गया कि जो क्षेत्र छूट गया है। वहां पर फसाड लाइट लगाई जायेगी। इस अवसर पर निगमायुक्त किशोरे कन्याल, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमसिंह सीईओ स्मार्ट सिटी जयतिसिंह आदि मौजूद थे।
सागरताल को डवलप करने के लिये बैठक में हुई चर्चा
सागरताल को पूर्व में विकसित करने का काम नगरनिगम कर चुका है। बोर्ड मीटिंग में इसको नये सिरे सेे विकसित करने की बात रखी गयी, लेकिन एरिया बेस्ड डवलपमेंट (एडीबी) में क्षेत्र नहीं आने की बात सदस्यों ने बताई। वहीं कैंसर पहाड़ी के पास वन क्षेत्र में बायो डायवर्सिटी पार्क बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी।
प्लेनेटोरियम चालू करने का दावा
गोरखी स्थित स्काउट गाइड भवन में डिजीटल म्यूजियम एण्ड प्लेनेटोरियम प्रोजेक्ट चल रहा है। इसमें डिजीटल म्यूजियम चालू हो चुका है। प्लेनेटोरियम सीएम के लोकार्पण के बाद भी चालू नहीं हो पाया । बैठक में चेयरमैन से लेकर सदस्यों को बताया गया कि किसी कंपनी को जिम्मेदारी देकर जल्दी इसे चालू कराया जायेगा।
इन बिंदुओं पर भी चर्चा हुई
पब्लिक बाइक शेयरिंग में विज्ञापन का मामला सामने आया। इसमें संबंधित कंपनी साइकिल स्टैंड के पूरे एरिया में विज्ञापन दे रही है। जबकि कुछ क्षेत्र का पैसा स्मार्ट सिटी को मिलना चाहिए। इस पर सदस्यों ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठकर रास्ता निकालने का कहा।
स्मार्ट रोड के निर्माण के भुगतान का मामला सामने आया। इस पर नियमों को ध्यान में रखकर भुगतान की बात कही गई।
कटोराताल में संगीतमयी फव्वारे के काम के बारे में बताया गया कि पूरी तरह तैयार हो चुका है। जल्दी चालू कर दिया जाएगा।

