3 तस्कर 20 लाख 50 हजार रूपये की100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
ग्वालियर. यूपी के मैनपुरी, इटावा से स्मैक की खैप लेकर भिण्ड के रास्ते ग्वालियर में आये 2 स्मैक तस्करों के गैंग को क्राइम ब्रांच ने घेराबन्दी कर पकड़ा है। जिससे पहले यह गैंग स्मैक को युवाओं के खून में घोलने के लिये खपा पाती क्राइम ब्रांच के हाथ लग गयी। सबसे पहले सिरोल में बायपास पर पुलिस ने नैनागिरी रोड़ से एक स्मैक तस्कर को पकड़ा हे।

उससे बाइक के साथ 105 ग्राम स्मैक जब्त की गयी है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पीछे आ रहे दूसरे गैंग का खुलासा हुआ। जिस पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर भिण्ड रोड से कार सवार दूसरे गैंग को भी पकड़ा है। दोनों गैंग से कार, बाइक समेत 25 लाख रूपये की स्मैक जब्त की गयी है। कुल 3 स्मैक तस्कर पुलिस के हाथ लगे हे। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कार से पकड़े 2 तस्कर मिली 100 ग्राम स्मैक
सिरोल में पकड़े गये गैंग से पता लगा कि एक और तस्करों की गैंग स्मैक की बड़ी खेप लेकर आ रहे तो एसआई नितिन छिल्लर व एएसआई राजीव सोलंकी ने नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम को रवाना किया गया है। जिस पर बरैठा टोल के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही कर 2 आरोपियों को एक कार नम्बर एमपी07 एनएम 3328 समेत पकड़ा है। जिनके पास से लगभग 100 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम इंद्रजीत तोमर पुत्र अनिल तोमर निवासी पोरसा, जितेन्द्र तोमर पुत्र रामकुमार निवासी पोरसा बताया है। तीनों तस्करों से बरामद स्मैक और वाहनों की कीमत करीब 25 लाख रूपये बतायी गयी है।
कहां खपाते हैं स्मैक और कहां से लेकर आते हैं
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये तस्करों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह स्मैक की खेप कहां से लाते थे और कहां-कहां पर बेचते थे। तस्करों ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी इटावा से स्मैक की खेप लाने की बात बताई। यहां से ग्वालियर में यह माल खपाना था और उनके टारगेट युवा होते थे पुलिस पता लगा रही है कि कहां-कहां इनको माल सप्लाई करना था।

