ग्वालियर का व्यापारी हनीट्रैप में फंसा, एडिटेड वीडियो भेज 5 हजार खाते में डलवाए बाद में 50 हजार और मांगे
ग्वालियर. ग्वालियर के थोक किराना व्यापारी को एडिटिड न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। व्यापारी की एक फेसबुक फ्रेंड ने वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की। कॉल के दौरान वह न्यूड हो गई इसके कुछ देर बाद कारोबारी के वॉट्सऐप पर वीडियो भेजा। इसमें लड़की के सामने व्यापारी को न्यूड दिखाया गया। शुरूआत में व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत की।
जानकारी के अनुसार घटना गोला का मंदिर के हनुमान नगर निवासी 40 वर्षीय व्यापारी के साथ हुई है। कुछ दिन पहले उसके फेसबुक पर अंजली अग्रवाल नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई इसके बाद अंजली ने व्यापारी से मैसेंजर पर बातचीत शुरू कर दी। यह भी बताया कि वह उसकी एक सहेली की आईडी में जुड़ा था। पसंद आने पर उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। अंजली ने कुछ दिन बात की फिर व्यवसायी से उनका वॉट्सऐप नंबर मांगा साथ ही बातचीत शुरू कर दी और दोस्ती का ऑफर दिया जिसे व्यवसायी ने स्वीकार कर लिया। कुछ ही देर बाद युवती ने वीडियो कॉल किया। इसमें बात करते-करते युवती ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया फिर उसने एक-एक कर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। कुछ ही देर में वह फुल न्यूड हो गई। व्यापारी भी कुछ देर तक हैरान होकर देखता रहा इसके बाद कॉल कट हो गया।
वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल किया
बातचीत होने के कुछ ही देर बाद व्यवसायी का न्यूड वीडियो उनके मोबाइल पर आया और युवती ने उनसे साढ़े पांच हजार रुपए की मांग की, जिसे पूरा करने के बाद एक युवक का कॉल आया। युवक ने खुद को यू ट्यूब चैनल का ऑफिसर बताते हुए 12500 रुपए की मांग की। अगले दिन क्राइम ब्रांच दिल्ली के नाम से कॉल आया और 50 हजार रुपयों की मांग की गई। परेशान व्यवसायी ने साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

