LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

गांधी ने कांग्रेस को हिन्दू विरोधी बनाया- हिन्दू महासभा-देश में 7 लाख 32 हज़ार क्रान्तिकारी बलिदानियो के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करें- लोकेश शर्मा

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें- भारद्वाज
ग्वालियर 2 अक्टूबर । अखिल भारत हिन्दू महासभा ज़िला ग्वालियर दारा आज 2 अक्टूबर को दोपहर ठीक 12 बजे हिन्दू महासभा भवन, दौलतगज लश्कर पर गांधी ओर हुतात्मा नाथूराम गोडसे,हुतात्मा नारायण आप्टे पर विचार गोष्ठी का हिन्दू महासभा के ज़िलाध्यक्ष लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।संचालन ज़िला महामंत्री मोहन सिंह बघेले किया । विचार गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अगवाल,श्रीमती अर्चना सिंह चौहान,युवक हिन्दू महासभा के सह संयोजक आनन्द माहोर संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हुतात्मा नाथूराम गोडसे एवं हुतात्मा नारायण आप्टे महान देश भक्त थे । उनकी प्रतिमा देश भर में लगनी चाहिए । हिन्दू महासभा के ज़िला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि भारत की आज़ादी के लिए ओन रिकॉर्ड 7 लाख 32 हज़ार से अधिक क्रान्तिकारी बलिदान हुए थे कांग्रेस ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाया आज देश में पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता है जिससे युवा पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिलेगी ।
मुख्य अतिथि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि भारत विभाजन कांग्रेस के मोहन दास करमचद गांधी एवं मोहम्मद अली जिन्ना ने कराकर 10 लाख से अधिक हिन्दू माता बहिनों बच्चों सहित विश्व का सबसे बड़ा नरसंहारक कृत्य किया । 50 लाख से अधिक हिन्दू विस्थापित हुए थे । जिसका प्रतिकार करने का साहस हुतात्मा नाथूराम गोडसे एवं हुतात्मा नारायण आप्टे ने किया था । मोहन दास करमचद गांधी के साथ मोहम्मद अली जिन्ना प्रतिकार करने का संकल्प गोडसे ओर नाना आप्टे ने लिया था ।भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाये जिससे लाखों बलिदानियो की आत्मा की शांति हो ओर युवा पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिल सके ।
गोष्ठी में शामिल होने वालो में हिन्दू महासभा के संभागीय महामंत्री मनोज जाटव , संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, आदित्य शर्मा, सुरेंद्र जाटव, कुलदीप दुबे, भरोसीलाल झा, वीरु उमरैया, प्रीन्सी जादौन सहित अनेकों उपस्थित थे ।अत में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 5 बार गायत्री मंत्र का जाप किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *