EntertainmentLatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

इनकम टैक्स का छापा-सोनू सूद 5500 रूपये लेकर मुंबई पहुंचे थे आज 130 करोड़ रूपये की संपत्ति के हैं मालिक

मुंबई. इनकमटैक्स विभाग (आईटी) की टीम बुधवार को अचानक फिल्म अभिनेता सोनू सूद के मुंबई कार्यालय पहुंच गयी। जांच के बाद इसके कारण जो भी सामने आये, लेकिन अब देशभर के लोगों को उनकी नेटवर्थ के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है। क्या आप जानते हैं कि सोनू सिर्फ 5500 रूपये लेकर मुंबई आये थे। आज 48 वर्ष का यह मसीला लगभग 130 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया है।
सोून एक फिल्म के 2 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2021 में सोनू सूद की कुल सम्पत्ति 130 करोड़़ रूपये (17 मिलियन डॉलर) हे। सोनू अभी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं। उन्हें हिन्दी, तेलगू, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में काम के लिये जाना जाता है। ब्राण्ड एण्डोर्समेंट उनकी इनकम का मेन सोर्स है। वह हर फिल्म के लिये करीब 2 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। उनका अपना एक प्रॉडक्शन हाउस है, जिसका नाम शक्ति सागर प्रॉडक्शन है। यह उनके पिता के नाम पर है। सोनू अभी तक लगभग 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं। ब्राण्ड एंडोर्समेंट और फिल्मों से वह हर माह लगभग एक करोड़ रूपये कमाते हैं यानी साल में कुल 12 करोड़ रूपये ।

घर और कारों का कलेक्शन
सोनू अपने परिवार के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फुट के 4BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। इसके अलावा उनके पास मुंबई में 2 और फ्लैट हैं। उनके गृहनगर मोगा में भी उनका एक बंगला है। उनका जुहू में एक होटल है। इसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था। इसके अलावा सोनू के कार कलेक्शन में 66 लाख की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख की ऑडी क्यू7 और 2 करोड़ की कीमत वाली पोर्श पनामा भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *