कांतिनगर से महिला की चेन लूटने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे, पुलिस ने नहीं की पुष्टि
ग्वालियर. पड़ाव इलाके के कांतिनगर में कट्टा अड़ाकर महिला की सेाने की चेन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर ही दबोच लिया है। लुटेरे पहले भी लूट कर चुके हैं। इनसे कई वारदात खुलने की आशंका है। एक बदमाश पूर्व दस्यु का बेटा बताया गया है। हालांकि अभी आरोपियों के पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है।
क्या है पूरा मामला
पड़ाव के कांतिनगर इलाके में बुधवार की शाम को सुषमा चन्देल पर कट्टा अड़ाकर 2 मोटरसाईकिल सवार बदमाश सोने की चेन लूट कर ले गये थे और इसके लिये एसपी अमित सांघी ने स्वयं नेतृत्व कर पड़ताल कराई। सीसीटीवी कैमरों से पूरा रूट निकाल गया। इसमें एक जगह बदमाशों का चेहरा स्पष्ट नजर आया। बुधवार की रात से गुरूवार की शाम तक चले ऑपरेशन में आरोपी पकड़ लिये गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के नाम केके सिकरवार, और आनंद जादौन बताये गये हैं। सिकरवार हजीरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जबकि आनंद ने अम्बाह में फायरिंग की थी।

