LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

परिवहन विभाग-महिलाओं ने निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण में सीखा वाहन चलाना

ग्वालियर. मप्र की सड़कों पर अब कॉमर्शियल वाहन चलाती हुई दिखाई देगी महिला ड्रायवर, इस काम और रोजगार के लिये मप्र के परिवहन विभाग ने यह जिम्मेदारी संभाली है। आत्मनिर्भर मप्र के तहत परिवहन विभाग की तरफ से पहल करते हुए महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत हर जिले में चयनित महिलाओं को टैक्सी व अन्य वाणिज्यिक वाहन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
महिलाओं के ड्रायविंग लायसेंस प्रशिक्षण के लिये झांसी रोड पॉलिटेक्निल कॉलेज में महिलायें को स्वावलम्बी आत्मनिर्भर और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बने। इस अभियान के मप्र शासन के परिवहन विभाग की निःशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना के तहत ग्वालियर में भी चयनित महिलाओं को निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इसके तहत महिलाओं और युवतियों का हल्के 4 पहिया वाहन यानी कि लाइट मोटर व्हीकल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कि महिलायें स्वावलम्बी बन सकें और इतना ही नहीं उनको प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह के प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान किया गया है और साथी इन सभी महिलाओं के परिवहन निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस भी बना कर देगा जिसमें महिला प्रशिक्षक बतौर महिला आरटीओ भी सक्रिय है।
निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण महिलाओं के लिये
जहां इस निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण योजना के तहत ग्वालियर की 30 महिलाहओं को आज से 1 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके लिये महिलायें भी उत्साहित दिखाई दे रही है। ड्रायविंग का प्रशिक्षण लेने के लिये आई महिलाओं का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिये चालू की गयी यह योजना एक अच्छी पहल है। इस योजना की वजह से हम जैसी महिलाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार के काबिल बन सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *