सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में जैश के 3 आतंकवादी मार गिराये
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 आतंकी मारे गये है। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पायी।
नागबेरान में अभियान जारी
दरअसल, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के नागबेरान ़त्राल स्थित वनक्षेत्र में काफी ऊंचाई वाले इलाके में घेराबंदी करते हुए अपना तलाशी अभियान चलाया। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी हैं।

