भाजपा के अध्यक्ष होंगे नवीन नितिन, 37 नामांकन पत्र दाखिल, प्रत्येक पेज पर 20 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नवीन अध्याय शुरू हो रहा है अध्यक्ष पद के लिये नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। अगले 24 घंटों में अध्यक्ष पद के लिये सभी प्रक्रियाओं को कम्पलीट कर लिया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया में सबसे पहले नितिन नवीन अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी और जेपी नड्डा जैसे प्रमुख नेता मौजूद है। नितिन नवीन निर्विरोध अध्यक्ष चुने जायेंगे। वह कल अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करेंगे।
नवीन के लिये कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। 36 राज्य और केन्द्र शासित राज्य की ओर से दाखिल किये गये है। वहीं एक नामांकन पत्र भाजपा संसदीय दल की तरफ से दाखिल किया गया है। हर नामांकन पत्र पर 20 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर है। 4 बजे नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने जाने का अनुमान है। 5-6 के बीच नामांकन वापिस लिया जा सकता है।

