Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

भाजपा के अध्यक्ष होंगे नवीन नितिन, 37 नामांकन पत्र दाखिल, प्रत्येक पेज पर 20 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर

नॉमिनेशन की प्रक्रिया पार्टी हेडक्वार्टर में शुरू हो गई है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और दूसरे सीनियर नेता मौजूद हैं। - Dainik Bhaskar
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नवीन अध्याय शुरू हो रहा है अध्यक्ष पद के लिये नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। अगले 24 घंटों में अध्यक्ष पद के लिये सभी प्रक्रियाओं को कम्पलीट कर लिया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया में सबसे पहले नितिन नवीन अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी और जेपी नड्डा जैसे प्रमुख नेता मौजूद है। नितिन नवीन निर्विरोध अध्यक्ष चुने जायेंगे। वह कल अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करेंगे।
नवीन के लिये कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। 36 राज्य और केन्द्र शासित राज्य की ओर से दाखिल किये गये है। वहीं एक नामांकन पत्र भाजपा संसदीय दल की तरफ से दाखिल किया गया है। हर नामांकन पत्र पर 20 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर है। 4 बजे नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने जाने का अनुमान है। 5-6 के बीच नामांकन वापिस लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *