ट्रम्प का टैरिफ हुआ फेल, भारत करेगा कमाल
नयी दिल्ली. भारत रूकने वाला नहीं है चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति कितने ही टैरिफ बम (TB) क्यों न फोड़ ले। यह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने एक बार फिर से भारत का लोहा माना है। अपनी ताजा आउटलुक रिपोर्ट में देश की जीडीपी ग्रोथ (GDP) का अनुमान बढ़ा दिया है। आईएमएफ ने एफवाय 2025-26 के लियिे भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 70 बेसिक प्वॉइंट बढ़ोते हुए 7.3प्रतिशत कर दिया है।

