टैरर टैक्स मांगने वाला आरोपी को पुलिस ने इंदौर से दबोचा
ग्वालियर. फोन पर टैरर टैक्स मांगने और पैसे नहीं मिलने पर घर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने इन्दौर से दबोचकर गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था। यह घटना 4 दिसम्बरि की रात बहोड़ापुरा थाना इलाके की फोर्ट व्यू कॉलोनी में हुई थी। आरोपी साहित उर्फ शैलेष बाथम ने कुश सेंगर के घर पर फायरिंग की थी। घटना के वक्त कुश दिल्ली में थे। शैलेष बाथम ने उन्हें फोन कर शराब के लिये 2 हजार रूपये फोन पे करने के लिये कहा था। पैसे नही ंदेने पर आरोपी ने कुश सेंगर को धमकी दी थी। कि 5 मिनट में तमाशा दिखाता हूं।
इसके कुछ ही देर के बाद शैलेष बाथम अपने साथी शिवांश भार्गव एक अन्य युवक के साथ कुश सेंगर के घर पहुंचा। तमंचे से गोलीबारी की। घटना के समय घर में कुश सेंगर के बुजुर्ग माता-पिता मौजूद थे। जिनकी जान खतरे में पड़ गयी थी। बदमाशों ने घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग का वीडियो भी बनाया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।
बुधवार को पकड़ा मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले यातायात नगर क्षेत्र में स्पेयर पार्ट्स कारोबारी विपुल अरोरा से पांच हजार रुपए और मोबाइल फोन लूटने के मामले में आरोपी शिवांश भार्गव को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान शिवांश ने फायरिंग के मुख्य आरोपी शैलेष के इंदौर में छिपे होने की जानकारी दी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार को इंदौर में दबिश देकर शैलेष उर्फ साहिल बाथम को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड और साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

