अनिमेष चौहान ने जयपुर में जीता मिस्टर कॉन्फिडेंट का खिताब
ग्वालियर. राजस्थान की राजधानी में आयोजित इंडियाज टॉप मॉडल सीजन -8 में ग्वालियर युवा मॉडल अनिमेष चौहान ने अपनी प्रतिमा का लौहा मनवाते हुए ग्वालियर-चंबल का परचम लहरा कर नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि ‘‘मिस्टर कॉन्फिडेंट’’ का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के बाद ग्वालियर लौटने पर अनिमेष का शानदार स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि जयपुर में हुए इस प्रतिष्ठित फैशन शो में देशभर से आयी कई प्रतिभाओं ने भाग लिया था। कड़े मुकाबले के बीच अभिनव चौहान ने अपने बेहतरीन रैम्प बॉक, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास से जजों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के अंत में ‘‘मिस्टर कॉन्फिडेंट’’ के अवॉर्ड से पुरूस्कृत किया गया । जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। खिताब जीतने के बाद ग्वालियर वापिस लौटने पर मॉडल टान स्थित साईंधाम में उनके निवास पर स्वागत किया गया।

