Newsमप्र छत्तीसगढ़

क्राइम ब्रांच कार्रवाई 1 करोड़ रुपये की MD ड्रग्स के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

भोपाल, – पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही हैं। इसी कार्रवाई के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 01 करोड़ रूपए की एमडी ड्रग्‍स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से 1 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन भी जब्‍त किए हैं।
15 जनवरी को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश सूचना संकलन किया जा रहा था। इसी दौरान सिद्धेश्वर जलधार नाथ महादेव मंदिर के पास, एम.आर.-4 रोड पर सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। व्‍यक्तियों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 513.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। एक दोपहिया वाहन एवं 03 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अवैध लाभ कमाने की नीयत से सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊँचे दामों पर बेचते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *