Newsमप्र छत्तीसगढ़

नवग्रह पीठ की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को एडीएम ने ली बैठक, यातायात -पार्किंग पर हुई चर्चा

ग्वालियर. डबरा में गुरूवार को नवग्रह पीठ प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कार्यक्रम स्थल का नक्शा देकर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। रूट चार्ट और पार्किंग की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। यह महोत्सव 10से 20 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रूपेश सिंघई ने की। आयोजित मण्डल के मुकेश गौतम ने कार्यक्रम स्थल का विवरण दिया।
11 से 13 फरवरी तक कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा होगी।
14 से 16 फरवरी तक कवि कुमार विश्वास के कथा श्रवण करायेंगे।
17 से 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री प्रवचन होंगे।
आयोजकों के मुताबिक प्रत्येक दिन 50 से 75 हजार लोग कार्यक्रम में भाग पहुंचेंगे। जनसैलाब को संभालने के लिये यातायात व्यवस्था और पार्किंग की जा रही है।
पार्किंग और यातायात यह रहेगी व्यवस्था
दतिया की ओर से आने वाले वाहन शुगर मिल बाइपास से ठाकुर बाबा मंदिर से पहले खुले मैदान में पार्क कर सकेंगे।
ग्वालियर की ओर से आने वाले वाहन शहर से बाहर पार्किंग में रखे जाएंगे।
चीनोर रोड से आने वाले वाहनों को डबरा शुगर मिल से प्रवेश नहीं दिया जाएगा, उन्हें सिरोही बरोठा रोड से निकाला जाएगा।
भितरवार की ओर से आने वालों के लिए मंडी परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं
बैठक में यज्ञशाला और वीआईपी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। ग्वालियर से जीआरपी और आरपीएफ के टीआई ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *