Newsमप्र छत्तीसगढ़

स्कूल संचालक से 2.43 लाख की सायबर ठगी, मोबाइल पर भेजी एपीके लिंक

ग्वालियर. साइबर अपराधियों ने एक प्रायवेट स्कूल संचालक के एकाउंट से 2 लाख 43 हजार रूपये की ठगी की है। ठगों ने मोबाइल पर एक एपीके लिंक भेजकर वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत पर सायबर सेल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच बिलौआ थाने को सौंप दी है।
बिलौआ थाने इलाके के हनुमंतपुरा निवासी प्रेमशंकर चौरसिया, जो लाल हायर सेंकेडरी स्कूल के संचालक है। एक प्रायवेट स्कूल संचालकों के मोबाइल ग्रुप से जुड़े हुए है। 25 दिसम्बर को इस ग्रुप में अतुल सिंह जादौन ने एक एपीके लिंक भेजी थी। प्रेमशंकर चौरसिया ने गलती से इस लिंक को खोल लिया।
लिंक खुलते ही प्रेम शंकर चौरसिया के खाते से पहली बार में 49 हजार रुपए, दूसरी बार में 93 हजार से अधिक और तीसरी बार में 1 लाख रुपए निकल गए। जब उनके मोबाइल पर खाते से राशि कटने के मैसेज आए, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने तुरंत जांच की तो पाया कि APK लिंक गलती से खुल गई थी। राशि कटते ही स्कूल संचालक प्रेम शंकर ने साइबर सेल से संपर्क किया। साइबर सेल ने तत्काल उनका खाता होल्ड करवा दिया ताकि और राशि न निकाली जा सके। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चूंकि फरियादी बिलौआ क्षेत्र के निवासी हैं, इसलिए जांच के लिए विधिवत रिपोर्ट बिलौआ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगा रही है कि ठगी गई राशि किन खातों में ट्रांसफर की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *