ग्वालियर व्यापार मेला में खादी एक्सपो का नरेन्द्रसिंह तोमर ने किया शुभारंभ
ग्वालियर. व्यापार मेला परिसर स्थित दस्तकारी हाट में खादी एक्सपो का गुरूवार की दोपहर 3.30 बजे शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने इसका शुभारंभ किया है। खादी संघ और आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। एक्सपो में हैंडलूम औेर खादी के विविध उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इनमें खादी के कुर्ते, पैंट, शर्ट, भागलपुर सिल्क, आकर्षक साडि़यां, गुजराती कढ़ाई के परिधान, जयपुरी ज्वैलरी, जीआई टैग प्राप्त पेपरमेशी, कला आर्ट, चिकन वर्क और कश्मीरी कसीदाकारी से बने रेडीमेड कपड़े शामिल है।
मध्यभारत खादी संघ, जीवाजीगंज द्वारा आयोजित यह एक्सपो ‘‘लोकल फॉर वोकल’ की अवधारणा को बढ़ावा देगा। संघ के सचिव रमाकांत शर्मा ने बतायाहै कि इसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को एक मंच पर लाना है। इससे स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा और आमजन को स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध होंगे। घरेलू उपयोग के लिये शुरू और प्राकृतिक उत्पाद भी एक्सपो का मुख्य आकर्षण होंगे। इनमें कोलूघानी विधि से निर्मित सरसों, मूंगफली, नारियल और तिल का तेल और साथ ही अगरबत्ती, विभिन्न प्रकार के मसाले, शहद और सोन्दर्य प्रसाधन शामिल है। यह सभी उत्पादक अपनी गुणवत्ता, शुद्धता और स्वदेशी पहचान के लिये जाने जाते हैं।
खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्सपो में खरीदी पर 20% की विशेष छूट दी जा रही है। यह छूट स्वदेशी व्यवसाय और उत्पादों को प्रोत्साहन देने में सहायक होगी।

