डकैतों ने गुलेल से आंख फोड़ी, लाखों की ज्वेलरी उड़ाई खबर सुनकर ज्वेलर्स के पिता आया हार्टअटैक से हुई मौत
राजगढ़. किला इलाके स्थित सराफाबाजार में बुधवार की रात 10.12 बजे हथियारबंद डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया। गुलेल, सब्बल और पिस्टल लेकर आये डकैतों ने 2 ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़े और लाखों का माल समेट कर ले गये। घटना के दौरान एक दुकान में सो रहे बुजुर्ग व्यापारी पर सब्बल से जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं, जब कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाकर बदमाशों का पीछा कियिा। उन पर फायरिंग की और गुलेल से पत्थर बरसाये गये। जिन व्यापारियों की दुकानों में डकैती हुई है। उनमें से एक के पिता को खबर सुनकर हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी।
32 हजार कैश, 200 ग्राम चांदी ले गये
इसके बाद पास ही स्थित सचिन सोनी की दुकान श्री बागेश्वर ज्वेलर्स का ताला तोड़ा। यहां अलमारी तोड़कर 32 हजार कैश, 200 ग्राम चांदी और औजार ले गये। हैरानी की बात यह है कि दुकानों पर ऊपर परिवार रहते हैं तो फिर भी डकैत बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहे।
सब्बल बुजुर्ग के पैर में लगा
वारदात के बाद बदमाश पास ही स्थित गोपालचंद सोनी 75, की दुकान पर पहुंचे। गोपाल चंद दुकान के अन्दर ही सो रहे थे। शटर की आवाज सुनकर वह जाग गये और शोर मचाया। इस पर बदमाशों ने बाहर से ही शटर के नीचे से लोहे का सब्बल अन्दर घुसा दिया जो बुजुर्ग के पैर में लगा। खतरा भांपते ही गोपालचंद ने अन्दर से दूसरा ताला जड़ दिया। जोर-जोरी से चिल्लाने लगे। इससे बदमाश अन्दर नहीं घुस पाये और उनकी जान बच गयी।

