Newsमप्र छत्तीसगढ़

गृहमंत्री अमित शाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजा साहब कहकर संबोधित किया, 2 लाख करोड़ की औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन


ग्वालियर. मेला ग्राउण्ड में गुरूवार की दोपहर ‘‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-निवेश से रोजगार’’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और सीएम ने किया है। इसके बाद अमित शाह और सीएम ने एमपी ग्रोथ समिट में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया है। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर व्यापार मेला और अटल म्यूजियम का शुभारंभ किया गया और इसके बा दमंच से 2 लाख करोड़ रूपये की औद्योगिक इकाईयों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया इसमें 1655 औद्योगिक ईकाईयां है।


अमित शाह ने ज्यातिरादित्य सिंधिया को राजा साहब कहा
ग्रोथ समिट के शुभारंभ के मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ज्यातिरादित्य सिंधिया को राजा साहब कहकर संबोधित किया तो मंच से यह सुनकर पब्लिक ने खूब तालियां बजाई। आगे उन्होंने कहा है कि ग्वालियर की धरती साधारण नहीं है। यही वन भूमि है जहां तानसेन का जन्म और ग्वालियर घराने के अनेक महान संगीतकारों ने अपनी संगीत साधना की है। उन्होंने कहा है कि भूमि ने अटलबिहारी बाजपेई जैसे महान नेता को देश को दिया है। यहीं से निकल अटल जी ने संघर्ष किया और आज पूरा देश उन्हें लाड करता है।
अमित शाह ने कहा है कि एमपी में देश की सबसे बड़ी आदिवासी आबादी है। अटल जी से पहले आदिवासियों के लिये न तो कोई ठोस योजना थी और न हीं कोई अलग से विभाग, जिससे उनके विकास और उत्थान का कार्य हो सके। अटल बिहारी बाजपेई ने आदिवासियों के कल्याण के लिये अलग से आदिवासी विभाग का गठन किया और उनके हकों को मजबूती दी।
ग्रॉथ समिट में देश के प्रमुख उद्योगपति
ग्रोथ समिट में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गौतम सोलर, हीडलबर्ग सीमेंट, एलएनजे भीलवाड़ा समूह, जेके टायर, टोरेंट पावर, मैकेन फूड, एलिक्सर इंडस्ट्रीज, ग्रीनको, जुपिटर वैगन्स, डाबर इंडिया, वर्धमान समूह, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह शामिल हैं।
CRPF ने संभाली सुरक्षा की कमान
गृह मंत्री अमित शाह के आने से पूर्व उनकी सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ के कमांडो ने संभाल ली है। बुधवार को सुबह से ही सीआरपीएफ कमांडेंट ने पुलिस अफसरों के साथ हर उस स्थान और मार्ग का निरीक्षण किया। जिन मार्गो से गृहमंत्री को कार्यक्रम स्थल पर जाना है। साथ ही जब तक गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में रहेंगे पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इसके साथ ही पुलिस अफसरों के साथ सीआरपीएफ ने फाइनल कारकेड निकालकर तैयारियों में किसी तरह की कमी तो नहीं इसे परखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *