छात्रा ने रची थी लूट की झूठ की कहानी, गहने बॉयफ्रेंड को दिये थे, पुलिस CCTV से पुलिस ने किया खुलासा

ग्वालियर. एक दिन पूर्व हाईअलर्ट के दौरान इंजीनियरिंग छात्रा से ज्वेलरी लूट की जो कहानी सामने आई थी। वह फर्जी निकली। पुलिस जांच में पता चला है कि इस फर्जी लूटकांड की साजिश स्वयं छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के लिये रची थी। छात्रा ने ज्वेलरी अपने बॉयफ्रेंड को देने के बाद मोटरसाईकिल 3 नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की झूठी साजिश रची थी।
जब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो छात्रा के बताये मुताबिक कोई बाइक या 3 नकाबपोश बदमाश नजर नहीं आये। उल्टा, कैमरों में छात्रा अकेले अपनी एक्टिवा से आते-जाते हुए नजर आये। इसके अलावा छात्रा के बयान बार-बार बदल रहे थे। जिससे पुलिस को शक हुआ।
रूपये पहले भी बायफ्रेंड को दिये थे
जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि छात्रा पहले भी अपने बॉयफ्रेंड को घर से चोरी कर लगभग 3 लाख रूपये दे चुकी है।इसके बाद पुलिस ने छात्रा को निगरानी में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गयी। पुलिस ने छात्रा के बॉयफ्रेंड को पकड़कर थाने लाई तो जहां से लूट की बताई गयी सोने की चेन बरामद कर ली गयी ।सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि फालका बाजार निवासी 21 वर्षीय युवती आईपीएस कॉलेज की इंजीनियरिंग की छात्रा है। मंगलवार की शाम पुलिस को खबर दी कि पढाई के बाद घर लौटते वक्त कैंसर पहाडि़या स्थित कैंस हिल्स कैफे के पास बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटैक कर रोका और धमकाकर गले से सोने की चैन और कान के टॉप्स और अंगूठी लूट ली।
छात्रा और बॉयफ्रेंड के खिलाफ होगी FIR दर्ज
पूछताछ में सामने आया है कि छात्रा का बॉयफ्रेड ऋषभ परमार है कि जिसके कहने पर उसने यह साजिश रची थी। छात्रा ने सोने की चैन बॉयफ्रेंड को दे दी थी। जबकि टॉप्स और अंगूठी घर पर रखी हुई थी। पुलिस ने बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर सोने की चेन जब्त कर ली है। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया है कि छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

