आईएएस टीना डाबी मैडम तो रील स्टार हैं, एबीवीपी छात्रों ने किया डीएम पर कॉमेंट तो हो गया विवाद
बाड़मेर. आईएएस टीना डाबी को रील स्टार कहे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। महिला कॉलेज के बाहर फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 2 छात्र नेताओं को पुलिस थाने ले आयी। इसके विरोध में कॉलेज की छात्रायें कोतवाली थाने पहुंचकर धरना पर बैठ गयी। जिला प्रशासन का कहना है कि कार्यवाही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये की गयी थी।
जानकारी के मुताबिक महिला कॉलेज की छात्रायें फीस बढ़ोत्तरी को लेकर कॉलेज के बाद प्रदर्शन कर रही थी। प्रदर्शन में एबीवीपी के छात्र नेता भी शामिल थे। इस बीच नारेबाजी के बीच कलेक्टर टीना डाबी को लेकर रील स्टार शब्द का प्रयोग किया गया। प्रदर्शन के कुछ समय केबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही कॉलेज की छात्राओं में आक्रोश फैल गया।
रील स्टार मॉडल का जिक्र
छात्राओं ने यह भी बताया कि विवाद के दौरान रोल मॉडल को लेकर भी बातचीत हुई थी। उनके अनुसार कॉलेज में एक शिक्षक ने कहा था कि छात्राओं की रोल मॉडल टीन मैम है। इस पर छात्र नेता ने ऐतिहासिक महिला पात्रों का उदाहरण दिया। छात्राओं का कहना है कि इसी बातचीत को जोड़कर मामला बनाया गया।
टीना डाबी बोली कि
ममले पर कलेक्टरद टीना डाबी ने बताया कि इस पूरे मामले को गलत तरीके से पेश किया गया है। टीना डाबी ने कहा है कि इस तरह के किसी विवाद की बात नहीं है। प्रदर्शन के बीच अधिकारियों के साथ बदसलूकी की गयीथी। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये छात्र-नेताओं को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और दोनों छात्र नेताओं को बाद में रिहा कर दिया गया। ं

