Newsमप्र छत्तीसगढ़

लीवर खराब होने के संकेत, अनदेखी बढ़ायेगी लीवर फेल होने का खतरा, आंखों में दिखते हैं संकेत

नई दिल्ली. लीवर हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है जो कि शरीर के अंग करीब 500 से ज्यादा काम करता है। इन कामों में भोजन को पचाना, खून से विषैले पदार्थो को बाहर निकालना और एनर्जी को इकट्ठा करना आदि शामिल है। जब लीवर में किसी तरह की समस्या होती है। शरीर हमें कई तरह के संकेत देने लगता है। लीवर की बीमारियों के लक्षण हमारी आंखों में भी दिखाई देते हैं। अगर समय रहते इन संकेतों को पहचान लिया जाये तो लीवर को गंभीर रूप से डैमेज होने से बचाया जा सकता है। यहां हम आपको आंखों में दिखने वाले उन संकेतों की जानकारी दे रहे हैं। जो कि लीवर की खराबी की ओर इशारा करती है।
1- आंखों का पीला पड़ना
लीवर खराब होने से सबसे आम और पहला संकेत आंखों के सफेद हिस्से का पीला होना है। इसे सामान्य भाषा में पीलिया कहा जाता है। जब खून में मौजूद बिलीरूबिन नामक तत्व को लीवर ठीक से प्रॉसेस नहीं कर पाता है तो इसकी मात्रा शरीर में बढ़ने लगती है नतीजन आंखों का सफेद भाग पीला दिखाई देने लगता है। यह इस बात का संकेत है कि आपका लीवर गंभीर रूप् से संक्रमित है या उसमें सूजन आ गयी है। ऐसे में आपको बिना देर किये अच्छे लीवर के डॉक्टर से सलाह लेना चाहिये।
2- आंखों में लगातार खुजली और सूखापन
अगर आपकी आंखों में बिना किसी वजह जैसे धूल या एलर्जी के लगातार खुजली हो रही है तो तत्काल संतर्क हो जाइये, क्योंकि यह लीवर की समस्या का संकेत हो सकता है। जब लीवर से निकलने वाला पित्त (बाइल) खून के प्रवाह में मिल जाता है तो यह त्वचा और आंखों के पास खुजली पैदा करता है। लीवर खराब होने पर आंखों में नमी की कमी हो जाती है जिससे थकान भी महसूस होती है।
3- आंखों के नीचे सूजन और काले धब्बे
आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्किल्स) कई कारणों से होते हैं। जिनमें नींद की कमी, एजिंग, स्ट्रेस और मेडीकल कंडीशन शामिल है। लेकिन अगर सब कुछ ठीक हो फिर भी आंखों के नीचे भारीपन, सूजन और काले घेरे लगातार हो रहें तो लीवर की कमजोरी का लक्षण हो सकता है। जब लीवर सुस्त होजाता है तो शरीर में तरल पदार्थो का संचय होने लगता है। जिससे आंखों के नीचे की कोमल त्वचा सूजने लगती और वहां का रंग भी गहरा होने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *