Newsमप्र छत्तीसगढ़

कोल्ड डे-हाड़ कपाने वाली सर्दी की वजह 9 बजे के बाद लगेंगे स्कूल, 4 घंटे ट्रेने लेट बिगड़ी वाहनों की चाल, 2 दिन रहेगा कोल्ड डे

कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाते बच्चे, कलेक्टर ने कहा सुबह 9 बजे के बाद लगाएं स्कूल। - Dainik Bhaskar
ग्वालियर. उत्तरी हवाओं से ग्वालियर में दिन का तापमान लगातार गिरता जा रहा है। यही वजह है कि शनिवार के बाद रविवार भी कोल्ड डे रहा है। सोमवार को भी सुबह 11 बजे तक तापमान 14 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार के दिन की शुरूआर घने कोहरे से हुई है। जिससे दृश्यता 50 मीटर ही रह गयी। जिससे दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे हैं। तेज सर्दी और कोहरे की वजह से उत्तर भारत की ओर से आने वाली ट्रेने 4-5 घंटे देरी से चल रही हैं। सोमवार की दोपहर बाद धूप निकलने की अनुमान है पर आसमान में छाये बादलों और सर्द हवाओं की वजह से इसका अधिक प्रभाव नहीं रहने वाला। मौसम विभाग के अनुसार रविवार के मुकाबले सोमवार को अंधिकतम तापमान कम ही रहेगा।


तापमान 6.8 डिग्री से भी कम रहा
रविवार की रात का पारा 11.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा है। लेकिन दिन में इसके उल्टा मामला है। पिछले रोज रविवार को दिन का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। जो कि सामान्य से 6.8 डिग्री कम रहा। जिस वजह से रविवार को कोल्ड डे माना गया था। यही वजह है कि कलेक्टर रूचिका चौहान ने ठण्ड को देखते हुए स्कूल सोमवार की सुबह 9 बजे से पूर्व संचालित नहीं करने के आदेश जारी किये हैं।

सोमवार दोपहर तक ग्वालियर में इस तरह कोहरा रहा है
वंदे भारत, शताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेन 4 घंटे लेट
घने कोहरे का प्रभाव रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। वंदेभारत, शताब्दी, राजधानी और गतिमान एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेने 1 से लेकर 4 घंटे तक देरी से चल रही है। सचखंड एक्सप्रेस सबसे अधिक 3 घंटे 40 मिनट लेट हुई है। इसके साथ ही श्रीधाम एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे14 मिनट देरी से ग्वालियर पहुंची है। जो ट्रेने रविवार की रात को ग्वालियर आनी थी। वह सोमवार की सुबह आयी है। सोमवार की सुबह आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान होकर 60 से ज्यादा यात्रियों ने टिकट रद्द कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *