गगनयान को जमीन पर उतारने वाले ड्रोग का सफल परीक्षण
नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इसरो ने गगनयान मॉड्यूल की गति कमकरने वाली प्रणाली (डीसेलेरेशन सिस्टम) के लिये ड्रोग पैराशूट के क्वालिफिकेशन परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।
यह परीक्षण 18-19 दिसम्बर 2025 को चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल) की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (आरटीआरएस) सुविधा पर किये गये इसरो के मुताबिक के अनुसार, इन परीक्षणों का उद्देश्य कठिन और बदलती हुई उड़ान स्थितियों में ड्रोग पैराशूट के प्रदर्शन और विश्वसनीयता की जांच करना था। दोनों परीक्षणों में सभी लक्ष्य प्राप्त हो गये और पैराशूट ने विभिन्न परिस्थितियों में भी अपनी मजबूती साबित की है।

