गौशालाओं में भी गौवंश को सर्दी से बचाने के लिये अलाव की व्यवस्था करें – कलेक्टर
ग्वालियर – सर्दी के मौसम को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदर्श गौशाला लाल टिपारा के साथ-साथ जिले में संचालित सभी गौशालाओं में पशुधन को ठंड से बचाने के लिये अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश पशु चिकित्सा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी गौशालाओं में पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से चिकित्सक पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था प्रारंभ हो गई है।
उन्होंने कहा है कि ग्वालियर सहित जिले में संचालित सभी गौशालाओं में सर्दी के मौसम को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक नियमित गौशालाओं में भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार भी सुनिश्चित करें।
आदर्श गौशाला लाल टिपारा में भी चिकित्सकों को प्रतिदिन भ्रमण कर पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण उपचार की व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। रोड एक्सीडेंट में घायल हुए गौवंश एवं बीमार गौवंश का त्वरित एवं बेहतर उपचार हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदर्श गौशाला ग्वालियर सहित जिले में संचालित गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों को भी विभाग की ओर से गौशालावार जवाबदारी सौंपकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं पशुधन के उपचार के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

