Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर-हाइवे पर कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर में युवक की मौत

ग्वालियर. झांसी हाइवे पर समुदन तिराहे के नजदीक एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक मोहित केवट की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मोहित दतिया का निवासी था। खबर मिलते ही सिटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
घटना मंगलवार की सुबह दतिया जिले के थरेट थाना इलाके में कंजौली गांव निवासी मोहित पुत्र देवी केवल 25 वर्ष, अपनी बाइक एमपी32एमजे2096 से ग्वालियर से अपने घर लौट रहे थे। ग्वालियर -झांसी हाइवे पर समुदन तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर नम्बर केए02एएम0874 के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोहित केवल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।
सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को पीएम हाउस भेजा। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया। परिजन डबरा पहुंच गए हैं और अब मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शहर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *