65 लाख के इनामी 37 नक्सलियों का दंतेवाड़ा में सरेंडर, 26 जवानों की हत्या करने वाला भीमा ने भी किया सरेंडर
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को एक साथ 37 खतरनाक माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 12 महिला नक्सली भी शामिल हैं इनमें शामिल 27 नक्सली इनामी है। जिन पर कुल 65 लाख रूपये का इनाम था। इन्हें डीआरजी कार्यालय दंतेवा़ड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर कराया गया है।
इस बड़े सरेंडर के पींछे डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, विशेष आसूचना शाखा, 111वीं -230वीं सीआरपीएफ वाहिनी और आरएफटी जगदलपुर की संयुक्त रणनीति रहीं। जिसने महिनों की निगरानी, ग्राउंड इंटेलीजेंस और लगातार दबाव बनाकर इन नक्सलियों को हथियार डालकर मुख्य धारा में लौटने के लिये मजबूर कर दिया। सरेंडर करने वाले माओवादियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रूपये की तत्काल सहायता राशि दी जायेगी। इसके साथ ही स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग, कृषि भूमि और सामाजिक पुर्नवास जैसी सुविधायें भी सुनिश्चित की जा रही है। यह पहले न केवल हथियार छोड़ने की प्रेरणा देती है। बल्कि जीवन के नये रास्ते भी खोलती है।
सरेंडर करने वाले प्रमुख माओवादी
1. कुमली उर्फ अनिता मण्डावी- कंपनी नम्बर 6 सदस्य/एसजेडसीएम कमलेश की गार्ड (8 लाख रुपए इनामी)
2. गीता उर्फ लख्मी उर्फ लक्ष्मी मड़काम- कंपनी नम्बर 10 सदस्य (8 लाख रुपए इनामी)
3. रंजन उर्फ सोमा मण्डावी- कंपनी नम्बर 6 सदस्य (8 लाख रुपए इनामी)
4. भीमा उर्फ जहाज कलमू- कंपनी नम्बर 2 सदस्य (8 लाख रुपए इनामी)
5. क्रांति उर्फ पोदिये गावड़े- एसीएम आमदई एरिया कमेटी (5 लाख रुपए इनामी)
6. कुमारी मुन्नी कर्मा- प्लाटून नम्बर 16 सदस्य (2 लाख रुपए इनामी)
7. लक्ष्मी अटामी- प्लाटून नम्बर 16 सदस्य (2 लाख रुपए इनामी)
8. कृष्णा पदामी- पल्लेवाया पंचायत मिलिषिया कमाण्डर (2 लाख रुपए इनामी)
9. श्रीमती मगंड़ी उर्फ मंगली हेमला- ककाड़ी आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष (2 लाख रुपए इनामी)
10. दशरू डोडी- बेलनार आरपीसी मिलिषिया सदस्य (2 लाख रुपए इनामी)
11. नंदू मंडावी- गमपुर पंचायत सीएनएम कमाण्डर (2 लाख रुपए इनामी)
12. विज्जा मिच्चा- कोलनार आरपीसी मिलिषिया अध्यक्ष (2 लाख रुपए इनामी)
13. हिड़मे कुहड़ाम- मंलागेर एरिया पार्टी सदस्य/ एरिया कृषि शाखा अध्यक्ष (1 लाख रुपए इनामी)
14. रोशनी उर्फ हुंगी सोड़ी- आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
15. राजू उर्फ गांधी लेकाम- इन्द्रवती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
16. जनकू वेको- बोड़गा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (1 लाख रुपए इनामी)
17. बुधराम माड़वी- पल्लेवाया आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (1 लाख रुपए इनामी)
18. सुखमति उर्फ सुक्की ताती- एलओएस सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
19. सुकलू कड़ियाम- गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (1 लाख रुपए इनामी)
20. टाकलू उर्फ अजय कष्यप- आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
21. बामन मण्डावी- हण्ड्री आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (1 लाख रुपए इनामी)
22. अर्जुन कुंजाम- भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
23. कुमारी सोमारी परसा- इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
24. विजय ओयाम- इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)
25. फुलमती उर्फ शांति वेको- भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (1 लाख रुपए इनामी)

