भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया, कोहली का शतक, कुलदीप ने 4 विकेट झटके
रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले रोमांचक वनडे मैच में भारतीय टीम ने 17 रनों से मैच जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विरोट कोहली के 135 रन, रोहित शर्मा के 57 और केएल राहुल के 60 रनों की बदौलत मेहमान टीम के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 332 रनों पर ढेर हो गयी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। जबकि हर्षित राणा को 3 सफलतायें मिली। वहीं, अर्शदीप सिंह को भी 2 विकेट मिले। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यह वनडे सीरीज भारत के लिये और अहम हो गयी थी।
ऐसे रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
350 रनों के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे और अपने खाते के पहले ही ओवर में हर्षित ने साउथ अफ्रीका का 2 बड़े झटके दिये। पहले रयान रिकल्टन आउट हुए। इसके बाद इसी ओवर में क्लिंटन डिकॉक भी आउट अफ्रीका स्कोर 7 रन था। इसके बाद 5वें ओवर में मार्करम भी अर्शदीप का शिकार बने। इसके बाद जोजीं और मैथ्यू में शानदार साझेदारी हुई। लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने जोर्जी का विकेट झटका । इसके बाद ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली। लेकिन 22वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा। ब्रेविस के बल्ले से 37 रन आये।

