VISM हाॅस्पिटल ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर
ग्वालियर. VISM हाॅस्पिटल द्वारा को हनुमानगंज डबरा में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 230 मरीजों ने पहुंचकर अपनी आंखो की जांच कराई। शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ-साथ मरीजों की मधुमेह एवं बी.पी. की जाॅच भी निःशुल्क की गई एवं मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच करने के साथ ही आंखों से संबंधित बीमारियों, मोतियाबिंद, दृष्टिदोष और अन्य समस्याओं के बारे में परामर्श दिया। डॉक्टरों ने समय-समय पर आंखों की जांच कराने और आंखों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारी भी साझा की।
VISM हाॅस्पिटल के संचालक डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाना है। इसी सोच के तहत हॉस्पिटल द्वारा हुनमानगंज, डबरा में भी निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। हमारी टीम निरंतर इस प्रयास में लगी रहती है कि लोगों को समय पर सही इलाज और जागरूकता मिल सके। हम आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करते रहेंगे। शिविर में लगभग 35 मरीजों को आगे के उपचार हेतु अस्पताल में रेफर भी किया गया जहाॅ जरूरत पडने पर उनका डीबीसीएस योजना के तहत मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल में प्रतिदिन निःशुल्क ओ.पी.डी. एवं बाजार से कम रेट में एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड जैसी अन्य जांचें की जा रही है। इस सुबिधा का काफी संख्या में मरीज उठा रहें है।

