धमेन्द्र के निधन के बाद अभिनेत्री हेमामालिनी ने लिखा भावुक पोस्ट, बोली -वह मेरे लिये सब कुछ थे, जिंदगीभर रहेगा खालीपन
मुंबई. अभिनेता स्वं. धर्मेन्द्र के निधन के तीन दिन बाद अभिनेत्री हेमामालिनी ने उनके लिये कई भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा है कि धर्मेन्द्र उनके लिये सब कुछ थे। उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है वह जिन्दगी भर रहेगा। हेमामालिनी ने धर्मेन्द्र के साथ तस्वीर शेयर कर भावुक होकर लिखा है।
धर्म जी, वह मेरे लिये बहुत कुछ थे, एक प्यार करने वाले पति, हमारी 2 बेटियों ईशा और अहाना के स्नेही पिता, एक मित्र दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, जरूरत के हर वक्त मेरे ‘‘गो-टू’’ इंसान। सच कहूं तो वह मेरे लिये सब कुछ थे। अच्छे और बुरे हर दौर में वह सदैव मेरे साथ रहें। उन्होने अपने सहज, दोस्ताना स्वभाव से मेरे परिवार के हर सदस्य का दिल जीत लिया था। हमेशा सभी को स्नेह और अपनापन देते हुए।
आगे हेमा मालिनी ने लिखा है कि एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनका विनम्र स्वभाव और उनका सार्वभौमिक आकर्षण, इन सब ने उन्हें एक ऐसा अनोखा और अतुल्यनीय आइकन बना दिया। जिसकी मिसाल शायद ही किसी दिग्गज में मिलती है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कीर्ति और उपलब्धियां हमेशा याद रखी जायेगी। मेरी निजी हानि शब्दों से परे है और जो खालीपन पैदा हुआ है। वह मेरी पूरी जिंदगी के साथ रहेगा। सालों के साथ-सफर के बाद अब मैं सिर्फ अनगिनत यादों के सहारे उन खास पलों को फिर-फिर जीऊंगी, इसके अलावा हेमामालिनी ने धर्मेन्द्र के साथ बिताये कुछ यादगार पलों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है।
“सालों की साथ-संगत, हमेशा हमारे लिए मौजूद रहे। कुछ खास पल।”
धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात 1965 में फिल्मकार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर में हुई थी। हेमा ने सिमी गरेवाल के शो में बताया था कि जब उन्होंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा, तो सोचा- “मैंने इतना हैंडसम आदमी पहले कभी नहीं देखा।”
लड़का हैंडसम था तो क्या? पहले से शादीशुदा था। बस एक ख्याल था, दिल में आया और चला गया। हेमा के घरवाले यूं भी काफी सख्त थे। उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाजत थी, मुहब्बत की पींगे बढ़ाने की नहीं, लेकिन दिल पर किसी का जोर कभी चला है, जो अब चलता। ये तो वो आतिश है कि जो लगाए न लगे और बुझाए न बुझे।

