SKV में दो दिवसीय साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट
ग्वालियर -दो दिवसीय समारोह साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट आयोजित किया जा रहा है । यह समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न होगा। भारत और विदेश से मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय, सहित 22 प्रतिष्ठित विद्यालय भाग लेंगे ।
साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट में एक समस्या को उठाया जाता है । इसी मुद्दे पर छात्र छात्राएं अपने अपने व्यक्तव्य को प्रस्तुत करते है, इस वर्ष मूट कोर्ट में एक केस क्रमशः गोंडोर फैक्ट्री अधिनियम, 1978 की धारा 75, जो महिलाओं के काम के घंटे सुबह 6 से शाम 7 बजे तक सीमित करती है, अब सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती के घेरे में है। सुश्री लूसी ने दावा किया है कि इस प्रतिबंध के कारण उन्हें पदोन्नति से वंचित होना पड़ा, इसलिए यह प्रावधान भेदभावपूर्ण है।राज्य सरकार ने इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए संरक्षणात्मक उपाय बताया है। अदालत अब यह तय करेगी कि यह धारा महिलाओं के समान अवसर के अधिकार का उल्लंघन है या सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक कदम को प्रस्तुत किया जायेगा ।

