IAS संतोष वर्मा द्वारा दिये गये बयान से MP में विरोध प्रदर्शन जारी, ब्राहम्ण समाज ने किया मुरार थाने का घेराव, तत्काल FIR दर्ज करने की मांग
ग्वालियर. एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के अजाक्स के मच से दिये गये विवादित बयान ने पूरे प्रदेश में वायरल होने से हंगामा मचा हुआ है। आरोप है कि संतोष वर्मा ने ब्राहम्ण समाज की बहू -बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद ब्राहम्ण समाज के संगठन प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना भले ही राजधानी भोपाल की हो। लेकिन इसका असर ग्वालियर तक दिखाई दिया है। ग्वालियर के रक्षक मोर्चा ने मुरारे थाने का घेराव कर आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गयी है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

क्या है घटनाक्रम
भोपाल के डॉ. अंबेडकर मैदान में आयोजित अजाक्स की बैठक में नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष एवं कृषि विभाग के उपसचिव संतोष वर्मा ने भाषण के दौरान कहा था कि “जब तक कोई ब्राह्मण मेरी जाति के लड़के के लिए अपनी बेटी न दे दे, रोटी-बेटी का रिश्ता न बन जाए, तब तक आरक्षण की मांग जारी रहेगी।” इस विवादित बयान के बाद पूरे मध्य प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। हर वर्ग इस बयान की निंदा कर रहा है, वहीं ब्राह्मण समाज के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। ग्वालियर में ब्राह्मण समाज के सदस्यों और रक्षा मोर्चा ने मुरार थाने में प्रदर्शन कर सीएसपी अतुल सोनी को ज्ञापन सौंपा और आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
रक्षक मोर्चा ने दी चेतावनी
रक्षा मोर्चा के अनिल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मुरार थाने पर घेराव करते हुए कहा है कि यदि संतोष वर्मा पर तत्काल मामला दर्ज नहीं किया गया तो आन्दोलन और ज्यादा उग्र रूप लेगा। सीएसपी अतुल सोनी ने बताया है कि ब्राहम्ण समाज के प्रतिनिधि ज्ञापन लेकर आये थे। जिसमें आरोप लगाया गया है कि अजाक्स के एक पदाधिकारी ने मंच से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। संबंधित वीडियो और ज्ञापन का जांच में लिया गया है। जांच के बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही आवश्यक होगी वह की जायेगी।

