Newsमप्र छत्तीसगढ़

विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर कार से स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस को ड्रायवर की तलाश

एयरपोर्ट रोड पर कार से खतरनाक कार से स्टंट करता युवक। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट रोड पर चलती कार से खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक रात के समय तेज रफ्तार कार से ड्रिफ्ंिटग करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर स्टंट करने वाले चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
29 सेकंड के इस वीडियो में एक कार सड़क पर खतरनाक तरीके से घूमती और ड्रिफ्ट करती दिखाई दे रही है। यह घटना एयरपोर्ट रोड पर हुई, जो एयरपोर्ट चौराहे और महाराजपुर थाने से मात्र 200 मीटर दूर है। इन स्थानों पर पुलिस की एफआरबी 112 भी तैनात रहती है, इसके बावजूद रात के अंधेरे में युवकों ने बेखौफ होकर स्टंट किए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार, स्टंट करने वाले युवकों ने खुद ही यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ यातायात अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह स्टंट वीडियो मंगलवार सुबह सामने आया है, हालांकि घटना दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *