Newsमप्र छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी उपलब्धि प्रदेशभर में मोबाइल बरामदगी

अक्टूबर माह से अब तक प्रदेशभर में 2 हजार 350 से अधिक मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए

भोपाल, – पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा तकनीक आधारित सतत कार्यवाही के माध्यम से नागरिकों के गुम एवं चोरी गए मोबाइल फोन की बरामदगी में लगातार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में हाल ही में अनूपपुर, छतरपुर और डिंडौरी जिलों ने महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ दर्ज कराते हुए सैकड़ों गुमशुदा मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए हैं।
अनूपपुर
थाना कोतमा पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 31 महंगे स्मार्टफोन (Oppo, Vivo, Realme, Apple iPhone) बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने मुख्य चोर तथा चोरी का मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी में भी पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की है।थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा 02 गुम स्मार्टफोन एवं थाना कोतमा पुलिस द्वारा 10 गुम मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को लौटाए गए।यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, त्वरित सूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण का उत्कृष्ट उदाहरण है।
छतरपुर
छतरपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत सायबर सेल एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम ने पिछले 25 दिनों में कुल 85 मोबाइल एवं 1 आईपैड बरामद किए। बरामदगी का अनुमानित मूल्य 15 लाख 50 हजार रुपए है। ये मोबाइल उत्तर प्रदेश के महोबा, बांदा, झाँसी, दिल्ली सहित टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर के विभिन्न स्थानों से ट्रेस कर वापस लाए गए।
डिंडौरी
डिंडौरी जिले में सायबर टीम एवं थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 145 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 26 लाख 50 हजार रुपए है। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर साफ खुशी दिखाई दी और डिंडौरी पुलिस एक बार फिर “जनता की भरोसेमंद साथी” साबित हुई।
शहडोल
शहडोल जिले में पुलिस ,सायबर सेल एवं तकनीकी विश्लेषण टीम द्वारा ट्रेस किए गए 260 गुम मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं त्वरित सहायता संबंधी शपथ भी दिलाई गई।”
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह से अब तक मध्यप्रदेश पुलिस ने सायबर तकनीक और ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से 2 हजार 350 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस सौंपे हैं। इसमें बुरहानपुर (76), छिंदवाड़ा (201), सिंगरौली (288), विदिशा (275), इंदौर (272), भोपाल (100 ) सहित कई जिलों का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *