Newsमप्र छत्तीसगढ़

MP के 2026 में 42 अफसर होंगे सेवानिवृत्त

13 IAS, 16 IPS और 11 IFS अधिकारी शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश में वर्ष 2026 में अखिल भारतीय सेवाओं के कुल 42 वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें 13 IAS, 16 IPS और 11 IFS अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने इन सभी अधिकारियों की सेवानिवृत्ति सूची जारी कर दी है ताकि समय रहते उनका पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य औपचारिकताएँ पूरी की जा सकें।
IAS में दो अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल
सेवानिवृत्ति वाले IAS अधिकारियों में दो काफ़ी वरिष्ठ नाम हैं—
सिम्ता भारद्वाज (चेयरमैन MPPSC) – 6 मार्च
अलका उपाध्याय (सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, नई दिल्ली) – 4 मई इनके अलावा सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अन्य अधिकारी भी अगले वर्ष रिटायरमेंट की आयु पर पहुँचेंगे।
IPS सूची में DG, IG और DIG स्तर के अधिकारी
IPS अधिकारियों की सूची में स्पेशल DG संजीव शर्मा और अजय कुमार शर्मा जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। कई IG और DIG स्तर के अधिकारी भी 2026 में सेवा निवृत्ति की आयु पूरी करेंगे।
प्रमुख नाम:
जगदीश डावर (ASP बदवारा) – 31 जनवरी
अंशुमान सिंह (ASP लॉ एंड ऑर्डर) – 28 फरवरी
हिमानी खन्ना (IG सागर) – 31 मार्च
सविता सोहाने (DIG शहडोल) – 30 अप्रैल
जितेंद्र सिंह पंवार (डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक, भोपाल) – 30 अप्रैल
सोनाली मिश्रा (DIG RAF) – 31 अक्टूबर
IFS में वन बल प्रमुख और PCCF स्तर के अधिकारी शामिल
सेवानिवृत्त होने वाले IFS अधिकारियों में वन बल प्रमुख विजय कुमार आनंद और कई PCCF स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
इन IAS अधिकारियों की भी होगी सेवानिवृत्ति
आशिष श्रीवास्तव – सचिव, अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली (4 अक्टूबर)
उमाकांत उमराव – प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं खनिज (अगस्त)
अरुणा गुप्ता – सचिव, लोकायुक्त संगठन (9 अक्टूबर)
माल सिंह भदौरिया – MD, खादी ग्रामोद्योग (6 जून)
अनीला शुक्ला – आयुक्त, पुरातत्व (25 फरवरी)
सुरेश कुमार – ओपीएसडी तकनीकी आयोग (27 सितंबर)
चंद्रशेखर वालिम्बे – अपर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय (26 नवंबर)
रविंद्र कुमार चौधरी – कलेक्टर शिवपुरी (3 नवंबर)
केदार सिंह – कलेक्टर शहडोल (25 नवंबर)
जेएसपी धुर्वे – अपर कलेक्टर बालाघाट (16 अगस्त)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *