दक्षिण विधानसभा अंतर्गत मुख्य मार्गों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण, फॉगर मशीन से कराया छिडकाव
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
मदाखलत अधिकारी श्री रवि कोरी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी के निर्देशन में दक्षिण विधानसभा अंतर्गत महाराज बाड़ा क्षेत्र छापाखाना से माधवगंज, रॉक्सी टॉकीज तक यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपाथियों को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर कराया जाकर यातयात सुगम किया गया। इसके साथ ही समस्त दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित सीमा के बाहर सामान रख कर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जावे अन्यथा मदाखलत विभाग द्वारा सामान जप्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं दक्षिण विधानसभा अमला उपस्थित रहा।

सड़कों पर फॉगर मशीन से कराया छिडकाव
शहर में बडते प्रदूषण को देखते हुए धूल पर नियंत्रण एवं साफ सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा आज सभी 8 फॉगर मशीनों द्वारा शहर में मुख्य मार्गों पर जल का छिडकाव कराया गया।उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम आयुक्त एवं टी. प्रतीकराव के निर्देशानुसार फॉगर मशीनों सें शहर के मुख्य मार्गों पर एवं पौधों पर पानी का छिडकाव कराया गया। जिससे शहर में बडते प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके।

