Newsमप्र छत्तीसगढ़

सड़क पर दौड़ रही कार में लगी आग से जलकर खाक हुई कार, गाड़ी में सवार लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर

आग की लपटों में गिरी कार, समय रहते चालक ने बचाई कार में सवार परिवार की जान

ग्वालियर. रविवार की दोपहर एक चलती एक्सयूीव कार अचानक आग की लपटों के बीच घिर गयी। घटना के वक्त कार में एक परिवार सवार था। ड्रायवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों और महिलाओं को वक्त रहते बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ी घटना टल गयी। फायरब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।
काल्पीब्रिज पर लगी आग
यह घटना गोला का मंदिर थाना इलाके के कॉल्पी ब्रिज रोड की है। रविवार की दोपहर एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिये मुरार 7 नम्बर चौराहा से भिंड रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही कार आदर्श कॉलोनी के पास सिग्नल तिराहा पर पहुंची। अचानक बोनट से धुआं और लपटें उठने लगी और कुछ की सेकेण्ड में आग ने कार के अगले हिस्से का अपनी चपेट में ले लिया।
कार में बैठे लोगों को निकाला बाहर
कार की आग बढ़ती देखकर चालक ने तत्काल गाड़ी रोककर सभी दरवाजे खोले और कार में सवार परिवार के सदस्यों बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना देखकर आसपास के राहगीरों ने भी मदद की और फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को दूर हटाया गया। दमकल दस्ते ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया है कि इंजन गर्म होने या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। पुलिस ने जली हुई कार को साइड में हटवाकर निगरानी में रखवाया है और आग लगने के वास्तविक कारण की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *