Newsमप्र छत्तीसगढ़

पारदी गैंग का गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 6 बाइकें बरामद

अशोकनगर. बहादुर थाना पुलिस ने पारदी गैंग के एक सदस्य राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 71 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके 9 फरार साथियों द्वारा छोड़ी गयी 6 चोरी की मोटरसाईकिलें भी बरामद की है। बरामद संपत्ति की कुल कीमत करीब 6.50 लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी राजीवकुमार मिश्रा ने रविवार को एक पत्रकारवार्ता में इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार रविवार की दरमियानी रात को खबर मिली थी कि कुछ लोग माधौगढ़ से कच्ची शराब मोटरसाईकिलों से लेकर करीला मंदिर मार्ग से गुजरने वाले हैं। इस खबर पर टीआई अरविंद कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम ने अथाईखेड़ा के पास घेराबंदी की।
चोरी की 6 बाइकें बरामद
पुलिस की जांच में सामने आया है कि फरार हुए आरोपी अपने पीछे 6 बाइकें छोड़ गये है। जिन्हें बरामद किया गया है। भोपाल, राजगढ़, और गुना जिलों से चोरी की गयी थी। बदमाशों (बाइक और शराब) की कीमत लगभग 6.50 लाख रूपये आंकी गयी है।
गुना का रहने वाला है आरोपी
भादोन की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका गया। चालक की पहचान गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम कनारी निवासी राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल से दो प्लास्टिक के केनों में भरी 71 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल भी करीब एक साल पहले चोरी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *