Newsमप्र छत्तीसगढ़

RSF के लड़ाकों ने सूड़ान में 200 लोगों को मौत के घाट उतारा

खार्तूम. सूडान के शहर अल-फशीर के नजदीक पिछले दिनों ऊंटों पर सवार कुछ लड़ाकों ने लगभग 200 लोगों को घेरलिया और उन्हें एक जलाशय के पास ले गये। चश्मदीद अलखैर इस्माइल के मुताबिक हमलावर नस्लीय गालियां देते हुए लोगों को वहां लेकर पहुंचे और फिर उन्हें गोली मार दी। इस्माइल ने बताया है कि हमलावरों में से एक ने उसे स्कूल के दिनों से पहचान लिया और जाने दिया। इस्माइल ने कहा है कि उसने बाकी लोगों से कहा है कि इसमे मत मारो। लेकिन उन्होंने मेरे दोस्तों और बाकी सभी को मार दिया।
इस्माइल शहर में फंसे अपने रिश्तेदारों के लिये खाना लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा है कि वह और अन्य लोग निहत्थे थे। रॉयटर्स के अनुसार ऐसे 4 गवाहों और 6 राहत कर्मियों से बात की है। जिन्होंने बताया है कि अल फशीर से भागते लोगों को पास के गांवों में रोका गया। पुरूषों को महिलाओं से अलग किया और उन्हें ले जाया गया। एक गवाह ने बताया कि उसक बाद गोलीबारी की आवाजें सुनी गयी।
आरएसएफ ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि आरएसएफ ने इन आरोपों से मना किया है और कहा है कि यह बातें विरोधियों की तरफ से गढ़ी गयी है। आरएसएफ की जीत डारफुर क्षेत्र में दो-ढाई साल से चल रहे गृहयुद्ध में बड़ा मोड़ जा रहा है। रॉयटर्स ने सोशल मीडिया पर कम से कम 3 ऐसे वीडियो वैरिफाई किये है। जिनमें आरएसएफ यूनिफॉर्म पहले लोग निहत्थे कैदियों को गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्जनभर वीडियो ऐसे है जिनमें गोलीबारी के बाद शवों के ढेर नजर आ रहे हैं।
‘हार छिपाने की कोशिश कर रही सेना’
RSF के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि ‘मीडिया ये सब बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है’ और सेना अपनी हार छिपाने की कोशिश कर रही हैं।  उन्होंने कहा कि RSF लीडरशिप ने किसी भी उल्लंघन की जांच का आदेश दिया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया  हैं। कमांडर ने दावा किया कि कुछ सैनिक और लड़ाके नागरिक बनकर बचने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया हैं। ऐसी कोई हत्या नहीं हुई जैसा दावा किया जा रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय मेडिकल संगठन Medecins Sans Frontieres (MSF) ने कहा कि चश्मदीदों ने बताया कि 26 अक्टूबर को लगभग 500 नागरिक और सूडानी सेना तथा उसके सहयोगी समूहों के सैनिक भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अधिकांश को RSF और उसके सहयोगियों ने मार दिया या पकड़ लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *