LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में आज ही रात से वोटर लिस्ट फ्रीज, संदिग्ध लोगों से दस्तावेज मांगे जाएंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश में बिहार की तरह वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन किया जाएगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के हर बूथ की वोटर लिस्ट की गहनता से जांच की जाएगी। हर वोटर को फिर से वेरिफाई किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद एमपी में ट्रेनिंग हो चुकी है।

बिहार की तर्ज पर एमपी में भी वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) होगा। -फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
आज रात 12 बजे से मतदाता सूची फ्रीज होगी इसके बाद अब बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाक फॉर्म बांटेंगे। बीएलओ एक घर तीन बार जाएंगे। कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार, बीएलओ सहित वोटर लिस्ट के अपडेशन से जुडे अफसर कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। अब हर बूथ की वोटर लिस्ट की जांच होगी। संदिग्ध लोगों से दस्तावेज मांगे जाएंगे। एसआईआर में कई जगह बडी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश मे ंसाल 2028 में अक्टूबर या नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *