Newsमप्र छत्तीसगढ़

MP का 70 वाँ स्थापना दिवस -सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को होगा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

ग्वालियर सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश का 70वाँ स्थापना दिवस उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्थापना दिवस एक नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरी गरिमा के साथ आयोजित किए जाएँ। कार्यक्रम हमारी परंपरा, जीवन मूल्यों और संस्कारों पर केन्द्रित होना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली “रन फॉर यूनिटी” की तैयारियों की समीक्षा भी की।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में मुख्य समारोह आयोजित होगा। बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को स्थापना दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये जिम्मेदारियाँ सौंपी।
स्थापना दिवस पर जिले के मुख्य समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगीं। स्थापना दिवस यानि एक नवम्बर की रात सार्वजनिक भवनों पर रोशनी की जायेगी। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा। स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने जा रहे मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम व लोकतंत्र सेनानियों, जनप्रतिनिधिगणों, शहीदों के परिजनों, उद्यमियों, व्यवसाइयों, समाजसेवियों, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों, स्व-सहायता समूहों व स्टार्टअप के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिक इत्यादि को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
31 अक्टूबर को एलएनआईपीई से शुरू होगी “रन फॉर यूनिटी” मैराथन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जायेगी। इस दिन ग्वालियर में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन में भाग लेने के लिये अब तक 2500 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ भी ली जायेगी। 31 अक्टूबर को प्रात: 7.30 बजे एलएनआईपीई ये “रन फॉर यूनिटी” यहाँ से रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, तानसेन रेसीडेंसी, आकाशवाणी तिराहा व सूर्य नमस्कार तिराहा मेला रोड होते हुए वापस एलएनआईपीई पहुँचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *