दोपहिया वाहनो में गोली जैसी आवाज निकालने वाले साईलेंसरो को किया जप्त एवं 7 वाहनो के बनाए चालान
ग्वालियर – SSP धर्मवीर सिंह ASP अनु बेनिवाल ने एवं DSP यातायात अजीत सिंह चौहान ने शहर में बढ रहे ध्वनि प्रदूषण एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने की लगातार शिकायत मिलने पर थाना क्षेत्र के आमखो-तिराहा पर चैकिंग लगाकर दो पहिया वाहनो (बुलट) में साइलेसरो को मोडीफाई कराकर गोली जैसी तेज आवाज निकालकर वाहन को चलाने वाले चालको के विरूध्द मुहिम चलाई गई ।
आज दिनांक को आमखो-तिराहा पर चैकिंग लगाकर की गई कार्यवाही में कई चालक अपने दो-पहिया वाहनो (बुलट) में साइलेंसर को मोडीफाई कराकर गोली जैसी तेज आवाज निकालकर चलाते पाये गये जिन्हे जप्त कर थाना पर रखा गया है एवं उक्त वाहन चालको के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओ में 7 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 7000 हजार रुपए की राशि अधिरोपित कर जमा कराई गई । इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य शहर में लगातार बढ रहे ध्वनि प्रदूषण एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर अंकुल लगाया जा सकें ।इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात कम्पू धनंजय शर्मा ,सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर, सूबेदार प्रबल यादव,SI आरके भगत एवं थाना यातायात से अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें ।

