चैंबर में विद्युत समस्या समाधान शिविर-उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से करें – महाप्रबंधक
ग्वालियर -मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की मांग पर शहर के सभी उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले शिविर में 25 अक्टूबर शुक्रवार को विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रारंभ में शिविर में पधारे हुए सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि उपभोक्ता द्वारा सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भी यदि समस्या का निराकरण नहीं होता है तो यह बिजली विभाग के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही है।
बिजली विभाग के अधिकारियों की छोटी छोटी गंभीर लापरवाही के कारण वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है जो कि गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। शिविर में अधिकांश शिकायतें गलत बिलिंग, बन्द मीटर में बिल की राशि दिखाकर पंचनामा बनाकर जुर्माना लगाने की शिकायत, बिल में नाम परिवर्तन जैसी शिकायतें सामने आईं जिनका तुरंत निराकरण हुआ और उपभोक्ता लाभान्वित हुए।
ग्वालियर महानगर के सभी उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर करने हेतु आज के शिविर में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लेकर शिविर का लाभ लिया। यह शिविर नियमित रूप से प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को चैंबर भवन में आयोजित किया जाता है।
इस शिविर में मुख्य रूप से चैंबर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, संजय धवन ग्वालियर रीजन के महाप्रबंधक शहर वृत्त संदीप कालरा के साथ मध्य क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक गगनदेव शर्मा, पूर्व क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक अजीत सिंह राजपूत, दक्षिण क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक सन्तोष विठ्ठल, सिटी सर्किल के उप महाप्रबंधक एसके चतुर्वेदी एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

