अवैध उत्खनन. छापामार कार्रवाई कर जब्त किए अवैध परिवहन में लिप्त 4 बड़े वाहन
ग्वालियर -खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खनिज विभाग की टीम ने बीती रात विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर गिट्टी व स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन में लिप्त 4 बड़े वाहन जब्त किए हैं। इनमें 1 डम्फर व 3 बड़े ट्रोला शामिल हैं। जब्त वाहन पुलिस अभिरक्षा में भेजे गए हैं। साथ ही इन वाहनों पर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण नियम के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही अर्थदण्ड भी प्रस्तावित किया गया है।
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि गत गुरुवार देर रात बिलौआ क्षेत्र में अवैध रूप से खनिज गिट्टी का परिवहन मे लिप्त एक डम्फर खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया है। यह डम्फर पुलिस थाना बिलौआ की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। इसी तरह अवैध रूप से खनिज गिट्टी भरकर ले जा रहे 2 ट्रोला व खनिज स्टोन डस्ट के अवैध परिवहन में लिप्त एक ट्रोला पकड़ा गया है। इन तीनों ट्रोलों को जब्त कर पुलिस थाना सिरोल की अभिरक्षा में भेजा गया है।

