किराये देने से मना किया तो बंधक बना कर पीटा, पुलिस ने तीनों आरोपियों का गिरफ्तार
ग्वालियर. किराया न देने पर मकानमालिक ने किरायेदार को बंधक बनाकर उसे अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा है। यह मामला थाटीपुर थाना इलाके का है। पीडि़त दीपक किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मकान मालिक संतोष गुर्जर, गौरी गुर्जर और धर्मेन्द्र जाटव के खिलाफ अपहरण, मारपीट और धमकी देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना 2 दिन पुरानी है, पंचशीलनगर निवासी दीपक उर्फ कालू पुत्र मेवाराम जाटव एक निजी कम्पनी में कार्य करता है। वह कुछ समय पहले कॉल्पी ब्रिज कॉलोनी निवासी संतोष गुर्जर के मकान में किराये से रहता था और बाद में वह बिना किराये चुकाये दूसरी जगह रहने चला गया। जिससे मकान मालिक नाराज हो गया। 2 दिन पहले दीपक अपने दोस्त दुर्गेश सुमन के साथ बैठा था। तभी संतोष गुर्जर अपने साथियों गौरी गुर्जर और धर्मेन्द्र जाटव के साथ वहां पहुंचा और दुर्गेश से शेष किराये के मांग की। जब उसने पैसे देने से मना किया तो तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने उसकी एक्टिवा तोड़ दी। इसके बाद आरोपियों ने दीपक और दुर्गेश को बंधक बना लिया और धमकियां दी। जब दीपक ने किराया चुकाने का वादा किया तब जाकर उसे छोड़ा गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों हमलावर पकड़े
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।गुरुवार को पुलिस ने थाटीपुर इलाके से मकान मालिक संतोष गुर्जर और उसके साथी धर्मेंद्र जाटव एवं गौरी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
कार में डालकर ले गए आरोपी
मारपीट के बाद आरोपी दीपक और दुर्गेश को अपनी कार में जबरन डालकर कॉल्पी ब्रिज कॉलोनी ले गए। वहां दीपक को करीब डेढ़ घंटे बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने दीपक को छोड़ दिया, पर उसके दोस्त दुर्गेश को बंधक बनाए रखा। आरोपियों से छूटते ही दीपक थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। पुलिस मौके पर पहुंची इसके पहले ही आरोपी वहां से

